रांचीः पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही डीपीआर तैयार कर काम शुरू कराने की तैयारी के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में सीएम के सामने तीनों परिजोयजनाओं को लेकर पथ निर्माण सचिव ने प्रजेंटेंशन किया. हेमंत सोरेन ने सभी पहलु को समझने के बाद तीनों परिय़ोयजनाओं पर मंजूरी प्रदान की.
जिन तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, उनमें अरगोड़ा चौक वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के अलावा करमटोली-मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन निर्माण शामिल है. इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर एवं फोरलेन को सीएम ने मंजूरी दी है.
हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजधानी रांची की तरह अन्य प्रमुख शहरों में भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उपाय करें, ताकि लोगों को जाम से राहत मिले.