रांचीः रांची जिले के लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव पर भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है. इस हमले में थाना प्रभारी और एक जवान घायल हैं.
घायल थाना प्रभारी और जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक लापुंग में कथित तौर पर एक जमीन विवाद को लेकर ग्राम सभा की बैठक हो रही थी.
इस सभा में कुछ असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर लापुंग थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी संतोष यादव को सिर में चोट आई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
राज अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मियों को देखने पहुंचे डीआईजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की जानकारी मिल रही है.
इस घटना को अंजाम देने वालों में मुख्य आरोपी का उग्रवादी गिरोह से भी ताल्लुकात रहा है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस सबंध में पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.