रांचीः रांची पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र में डोडा और अफीम के धंधे में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 44 किलोग्राम पीसा हुआ डोडा, एक कार और तीन मोबाइल बरामद किए हैं.
गिरफ्तार युवकों में रांची के दसमफॉल थाना अंतर्गत तैमारा के शिवम कुमार भगत उर्फ भोलू , संग्राम सिंह और तुपुदाना थाना क्षेत्र के सतरंजी निवासी कृष्णा कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं। शिवम के खिलाफ पूर्व में भी दसम फॉल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज है.
खादगढ़ा बस स्टैंड में नगर पुलिस उपाधीक्षक केवी रमण के नेतृत्व में छापेमारी दल ने चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान युवकों को गिरफ्तार किया गया.
रांची के एसएसपी ने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नामकुम थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों से डोडा एकत्र कर दार्जिलिंग भेजने की फिराक में थे. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान कर रही है.