रांचीः झारखंड सरकार ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटा दिया है. इस बाबत रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया है.
आदेश में कहा गया है कि डॉ राजकुमार नमे मंत्रि परिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया है. रिम्स अधिनियम -2022 के तहत निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति में भी उनकी सेवा संतोषजनक नहीं पाई गई है.
डॉ राजकुमार को 31 जनवरी 2024 को रिम्स के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में न्यूरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि सिस्टम को सुधारना जरूरी है. सरकार ने रिम्स के हित में ही यह कार्रवाई की है. डॉ राजकुमार लगातार आदेश का अवहेलना कर रहे थे.
हालांकि रिम्स निदेशक को हटाये जाने को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में इसकी भी चर्चा है कि शासी परिषद की 59वीं बैठक के दौरान कुछ निर्देश को लेकर विवाद हो गया था. निदेशक के जवाब से मंत्री और सचिव संतुष्ट नहीं थे.
वैसे रिम्स निदेशक के पद पर रहते हुए डॉ राजकुमार ने अस्पताल की हालत सुधारने में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये. वे खुद भी न्यूरो के ओपीडी में बैठकर मरीजों की जांच करते थे. कई मौके पर वे प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर भी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त रुख दिखा चुका थे. ओपीडी सेवा और मरीजों की देखभाल, नर्सिंग व्यवस्था को लेकर उन्हें नियमित तौर पर और औचक विजिट पर भी निकलते देखा गया.