रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की जनता बिगड़ी कानून व्यवस्था, करप्शन और बेरोजगारी को लेकर त्राहिमाम कर रही है. शासन के नाम पर यहां सिंडिकेट चल रहा है. इस सिंडिकेट से बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी. बीजेपी के कार्यकर्ता गांव- गांव जाएं और सरकार की नाकामियां तथा वादाखिलाफी से जनता को वाकिफ करायें.
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है, तो कार्यकर्ताओं को गांवों तक जाना होगा। जनता को जागरूक करना होगा. जनता सबसे ताकतवर है.
रघुवर दास ने शनिवार को खिजरी विधानसभा में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद टाटी गांव में बूथ समिति सदस्यों के साथ उन्होंने बैठक की.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कि बूथ कमेटी भाजपा की प्राण वायु है. जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता जितना सक्रिय होगा, हमारा जनाधार उतना ही बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि बूथ समिति के सदस्य भाजपा के राजदूत हैं, जो जनता की समस्या को पार्टी तक और पार्टी की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. राज्य सरकार की विफलता के प्रति जनता को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है न कि परिवार की. हमारा सिद्धान्त सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अंत्योदय है. भाजपा का मन और आत्मा कार्यकर्ताओं में बसता है. पार्टी को कार्यकर्ता ही मजबूती प्रदान करता है. हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि राज्य सरकार की कमियों को जनता तक ले जाएं.
इस दौरान भाजपा रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, महिला मोर्चा की श्रीमती आरती सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.