रांचीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती जेएमएम के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन से मुलाकात की और और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
शिबू सोरेन पखवाड़े भर से अस्पताल में भर्ती हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत में सुधार भी है.
उनका हाल जानने के लिए नेताओं का दिल्ली और अस्पताल जाने का सिलसिला जारी है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी के अलावा हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री और सत्ता-विपक्ष के नेताओं ने अस्पताल जाकर गुरुजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.
इसी सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से उनके पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है, “उन्होंने आज दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल जाकर झारखंड के मुख्यमंत्री और मित्र हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने उनके पिता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का हालचाल जाना. ईश्वर से प्रार्थना की कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें.”