रांचीः रांची के कांके चौक पर बीजेपी नेता अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के खुलासा की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिलकर इस कांड की खुलासा करने की मांग की है. इसके साथ ही हत्याकांड में अब तक मुख्य शूटर को गिरफ्तार नहीं करने पर चिंता जाहिर की है.
रांची के विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और राज्य में विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है.
डीजीपी ने बीजेपी नेताओं को बताया है कि अनिल महतो टाईगर के हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी का खुलासा कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 26 मार्च को कांके चौक पर अनिल टाइगर की दिनदहाड़ो गेली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के विरोध में बीजेपी ने 27 मार्च को रांची बंद बुलाया था. जबकि 27 मार्च की शाम रांची के पंडरा इलाके में एक जूता दुकानदार और आजसू कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
डीजीपी से मिलने वालों में सांसद आदित्य साहू,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज,पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, आदि मौजूद थे.