चाईबासाः माओवादियों के शीर्ष नेताओं की गतिविधियों की सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 16 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है.
इसकेसाथ ही वनग्राम बाबुडेरा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार शक्तिशाली आइइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए. ये सभी विस्फोटक पांच-पांच किलोग्राम के थे. बम निरोधक दस्ते की मदद से इन आइइडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया.
इन इलाकों में 16 भूमिगत नक्सली बंकरों का भी पता चला, जिनमें लगभग 45 से 50 लोगों के रुकने की व्यवस्था थी. सुरक्षाबलों ने इन सभी बंकरों को ध्वस्त कर दिया.
चाईबासा पुलिस की अगुवाई में चलाया गया यह अभियान क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर करारा प्रहार माना जा रहा है। फिलहाल, नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन के बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे.
इन सूचनाओं के आधार पर चार मार्च 2025 से सुरक्षा बलों ने एक विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया. इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा की अलग- अलग बटालियन शामिल थी.