जेएमएम के 13वें महाधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने दल के नेताओं से सांगठनिक गतिविधियों और महाधिवेशन की सफलता पर चर्चा की. जेएमएम अध्यक्ष ने सरकार में शामिल दल के मंत्रियों से सप्ताह में एक दिन पार्टी कार्यालय में जनता दरबार भी लगाने पर जोर दिया है.
सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने कहा है, पार्टी ने जो नया दायित्व दिया है उसे कड़ी मेहनत के साथ निभायेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूती से आगे बढ़ेगा.
गौरतलब है कि 14-15 को पार्टी के संपन्न महाधिवेशन में हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि यह पद 37 सालों से शिबू सोरेन संभाल रहे थे. अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक की भूमिका में रहेंगे. इससे पहले 2015 में हेमंत सोरेन को कार्यकारी अद्यक्ष बनाया गया था. तब से वे इसी पद पर जेएमएम की अगुवाई कर रहे थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में बुधवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने सीएम से मुलाकात कर ,अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों की परेशानियों को जाना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए. साथ ही सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा लोगों को दिलाया.