रांचीः झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन सोमवार, 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. दो दिवसीय यह महाधिवेशन रांची में खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. महाधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे. पूरे शहर में झंडे, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया है कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार की रात पार्टी के कई नेताओं ने खेलगांव में तैयारियों का जायजा लिया. इससे एक दिन पहले दल के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी तैयारियों के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे.
वक्फ संसोधन विधेयक के खिलाफ
दो दिवसीय महाधिवेशन में, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा. इनके अलावा भूमि पुनर्वापसी कानून, झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने, बिहार और बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में भागीदारी, दल में जिला और प्रखंड अध्यक्षों को अधिक राजनीतिक शक्तियां देने समेत अन्य राजनीतिक प्रस्ताव अहम होंगे.
चार हजार प्रतिनिधि शामिल हो रहे
पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता और सत्ता पर फिर से काबिज होने के बाद होने वाले इस महाधिवेशन को लेकर पार्टी में नेताओं, कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह है. खुद हेमंत सोरेन तैयारियों की कमान संभाल रहे हैं.
महासचिव निवोद कुमार पांडेय का कहना है कि महाधिवेशन में झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से लगभग चार हजार प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में शामिल होंगे.