पटनाः केंद्रीय गृह औरसहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पटना में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. रविवार को अमित शाह बिहार के दौरे पर थे. इस बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों के बीच चर्चा हुई.
बैठक से निकलने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. चुनाव की तैयारियों में जुटने पर बातचीत की गई है.
बिहार में इस साल अक्टूबर में चुनाव संभावित है. यह बैठक इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें एनडीए के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए और यह संदेश दिया गया कि एनडीए के भीतर कोई मतभेद नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक के जरिए गठबंधन के भीतर एकता और मजबूती का संकेत दिया. साथ ही एनडीए का साझा सम्मेलन करने पर भी चर्चा हुई.
बीजेपी के एक नेता का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी मोटे तौर पर चर्चा हुई लेकिन यह भी कहा गया कि चुनाव जीतना ज्मयादा हत्वपूर्ण है और इसे ही लक्ष्य बनाना है.
चर्चा यह भी है कि सीटों को लेकर लोकसभा में जो फॉर्मूला अपनाया गया था. विधानसभा चुनाव में भी वही फार्मूला अपनाया जाए. जदयू नेताओं के अनुसार एनडीए एकजुट है. सीटों के बंटवारे में कहीं कोई परेशानी नहीं होगी.
बैठक में अमित शाह, नीतीश कुमार के अलावा, चिराग पासवान,जीतन राम मांझी संजय झा, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), उपेंद्र कुशवाहा, विनोद तावड़े (बिहार भाजपा के प्रभारी), नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी , मंगल पांडेय, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सरीखे नेता मौजूद थे.