रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड मुक्ति मोर्रचा के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का हालचाल जाना.
द्रौपदी मुर्मू ने शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी, जेएमएम की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.
इस बारे में राष्ट्रपति भवन की ओर से एक्स पर एक पोस्ट भी किया गया है. सीएमओ, झारखंड ने भी इस मुलाकात को लेकर एक पोस्ट किया है.
गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू 18 मई, 2015 से 13 जुलाई, 2021 तक झारखंड की राज्यपाल थीं.
खबरों के मुताबिक मुर्मू, सर गंगाराम कैंसर सेंटर का उद्घाटन करने के लिए अस्पताल पहुंची थीं.
‘एक्स’ पर राष्ट्रपति के कार्यालय द्वारा की गई एक अन्य पोस्ट के अनुसार, मुर्मू ने गंगाराम कैंसर सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा और मरीजों से बातचीत की.
शिबू सोरेने का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन भी दिल्ली में हैं. हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका से जेएमएम विधायक बसंत सोरेन भी दिल्ली पहुंचे हैं.
इससे पहले बुधवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गंगाराम अस्पताल जाकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जाना था.
81 साल के शिबू सोरेन को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को बताया कि गुरुजी की हालत स्थिर है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट पर गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.