रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा इलाके में जूता दुकानदार और आजसू के नेता भूपल साहू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. रांची पुलिस ने इस मामले में आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसे सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया है कि हत्या में प्रयुक्त हथियार (चापड़) भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिल आक्रोश में और बदले की भावना से कल्लू ने भूपल साहू की हत्या कर दी है.
बीते 27 मार्च की देर शाम करीब साढ़े सात बजे भूपल साहू की दुकान में ही गला रेत कर मार डाला गया था. इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और आजसू के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था.
पुलिस के मुताबिक गौरव चौधरी छह महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था. हत्या की घटना से पखवाड़ा भर पहले चटकपुर स्थित बिट्टू मिश्रा के घर में उसने चोरी की थी. चोरी के कुछ दिन बाद ही बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़ लिया था और डराया-धमकाया था. गौरव को शक था कि भूपल साहू ने चोरी के बारे में बिट्टू मिश्रा को सूचना दी होगी.
इसी बात पर बदला लेने की नीयत से वह आक्रोश में 27 मार्च को भूपल साहू के दुकान में पहुंचा. हालांकि उसका इरादा हत्या का नहीं था. पहले उसने दुकान के गल्ले में रखे कैश को लूटने की कोशिश की. जब वह दुकान में घुसा तो भूपल ने लूटपाट का विरोध किया. इसी दौरान गौरव ने चापड़ से भूपल के गले पर वार कर दिया और उसे खून से लथपथ हालत में तपड़ता छोड़ भाग निकला. पुलिस की डर से वह छुप-छुप कर रह रहा था और चेन्नई भागने की फिराक में था.