रांचीः रांची- टाटा मुख्य मार्ग के किनारे हाहाप पहाड़ी पर धरती आबा बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसे ‘स्टैच्यू ऑफ स्ट्रैंग्थ’ के नाम से जाना जाएगा.
झारखंड सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने निरीक्षण के बाद इस जगह पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ पहाड़ी के सौदंर्यीकरण की सहमति दे दी है.
शुक्रवार को मंत्री प्रतिमा लगाने को लेकर अलग- अलग जगहों का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान उन्होंने राँची के बायोडायवर्सिटी पार्क एवं राँची-टाटा मार्ग स्थित नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में “STATUE OF STRENGTH” हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.
झारखंड की राजधानी रांची से हाहाप पहाड़ी की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. उन्होंने कहा है कि हाहाप पहाड़ी झारखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान का नया केंद्र बनेगा. प्रस्तावित परियोजना के तहत पहाड़ी की चोटी पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में पार्क, कैफेटेरिया, पार्किंग और ऊपर चढ़ने हेतु सड़क का निर्माण किया जाएगा.
इससे पहले बायोडायवर्सिटी पार्क निरीक्षण के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने निर्देश दिया कि बायोडायवर्सिटी पार्क में एक न्यूट्रीशन पार्क का निर्माण किया जाए, जिसमें पर्यटकों के लिए विभिन्न आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों. इसके साथ ही स्थानीय महिलाओं को आइएचएम (इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) के माध्यम से आतिथ्य सेवा में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो.