रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे इलाके में एक स्ट्रीट डॉग को गोली मारने वाले आरोपी प्रदीप कुमार पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही राइफल भी जब्त कर लिया गया है.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर गोली मारने का एक वीडियो वायरल होने के बाद रांची में पशु सुरक्षा से जुड़े एक एनजीओ के संचालक शिवशंकर ने टाटीसिलवे में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
इसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर टाटीसिलवे थाना पुलिस ने कांड के आरोपी को चिह्नित कर गिरफ्तार किया. इस बाबत पुलिस ने कांड सं0–26/25 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रदीप कुमार पांडेय टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसआरएस पार्क के नजदीक के रहने वाले हैं. वे पेशे से ठेकेदार हैं.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे इलाके में मुख्य मार्ग पर रहने वाला यह कुत्ता पागल हो गया था. और हाल ही के दिनों में उसने कई लोगों को परेशान किया था. कुत्ते के द्वारा लगातार लोगों को दौड़ाने के बाद उक्त व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी हथियार से उसे गोली मार दी, जिससे कुत्ते की मौत हो गई. इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. फिलहाल पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी अस्पताल भेजा है.