हजारीबागः झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले हमें एक षड़यंत्र के तहत जेल में डाला गया. अगर लोकसभा चुनाव में हम बाहर होते, तो राज्य में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाती.
शुक्रवार को हजारीबाग में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हेमंत सोरेन ने बीजेपी और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था. देश के पहले मुख्यमंत्री को झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया. झूठा आरोप कभी सच नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने पांच साल तक राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. तरह-तरह के षड़यंत्र किए और झूठे आरोप लगाए, लेकिन उनको पता नहीं था कि खून- पसीने से सींची गई आंदोलनकारियों की पार्टी कमजोर नहीं है.
उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को कुछ भी हासिल करने के लिए सबसे अधिक संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां पर हिंदू मिसलिम, सिख, ईसाई, आदिवासी एक साथ उठते-बैठते हैं। यही हमारे राज्य और देश की ताकत है। लेकिन हजारीबाग जिला आए दिन तनाव को लेकर सुर्खियों में रहता है। जहर फैलाने वालों को साफ करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, जल, जंगल और जमीन बचाने और राज्य के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का बनाया गया था. राज्य गठन में कई आंदोलनकारी शहीद भी हो गए. बहुत संघर्ष के बाद राज्य बना है.
गौरतलब है कि पिछले साल 31 जनवरी की रात हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. पांच महीने बाद उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.
सभी वादे पूरी करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादे किए गए थे, वह सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं. हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान और आधी आबादी को पैर पर खड़ा किया जा रहा है. सरहुल त्योहार में जिस तरह से लोगों ने हिस्सा लिया इससे यह स्पष्ट है कि उनके पॉकेट में पैसे थे, तभी त्योहार का रंग भी झारखंड वासियों के चेहरे पर चढ़ा. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक ग्रामीणों पर खर्च किए जा रहे हैं. अगर गांव मजबूत होगा, तभी प्रखंड मजबूत होगा. प्रखंड मजबूत होगा तो जिला और राज्य. इस समारोह में सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता सुदिव्य कुमार और योगेंद्र प्रसाद भी शामिल थे. इनके अलावा बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.