रांचीः वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर झारखंड की सियासत भी गर्म है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड में जो भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति या जमीन है, उसे एक इंच भी केंद्र के हाथों में जाने नहीं देंगे.
पार्टी कार्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार ने धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए यह बिल लाया है. संविधान की मूल भावना है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में इसे बिगाड़ा जा रहा है. संवैधानिक संस्थानों पर साजिशन चोट पहुंचायी जा रही है. न्यायालय को भी बाधित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “देश की जो सामाजिक समरसता है उसे बर्बाद किया जा रहा है. गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ा जा रहा है. जब हम किसी जमीन को दान में देते हैं तो उसका उपयोग उसके धर्म के अनुसार होता है. हिंदुओं में मंदिर-मठ, मुस्लिमों में वक्फ, ठीक इसी प्रकार सिख, बौद्ध धर्म के लोग दान करते हैं. हर श्राइन बोर्ड, वक्फ का अपना कार्य है। वक्फ बोर्ड की नौ लाख संपत्तियों का विवरण है.”