दुमकाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जनता की समस्याओं से झारखंड सरकार और सत्तारूढ़ दलों को कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें तो बस रुपये कमाने की चिंता है.
उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में हुई लगातार बारिश से एक ओर जहां किसानों में खुशी है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने सरकार की व्यवस्था की कलई खोल दी है. राज्य में काफी संख्या में पुल-पुलिया और सड़क पानी में बह गए. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार का इन मुश्किलों की तरफ ध्यान दिलाते हुए सलाह देना चाहता हूं कि इस बारिश में जो सड़क, पुल-पुलिया पानी में बह गए उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि अगले साल जब वर्षा ऋतु आए तो जनता को फिर से परेशान न होना पड़े.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र द्वारा अस्पताल का निरीक्षण और रील को लेकर उत्पन्न विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मरांडी कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद तीनों की राजनीति परिवार और पैसे के लिए है. ऐसे में इरफान के पुत्र ने अगर अस्पताल में जाकर रील बनाया है तो कोई हैरत की बात नहीं है.